राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार—प्रसार के लिये प्रचार वाहन रवाना

 जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे प्रशांत कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित मामलों में ऋणियों को राहत प्रदान करने के संबंध में चर्चा हुई।

सचिव श्री कुमार ने अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण की बात कही। बैंक लोन लेने वालों को छूट प्रदान करते हुए उनके द्वारा ऋण अदा करने पर राहत देने की बात कही गई। इसके पश्चात सचिव प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए प्रचार वाहन रवाना किया जो जिले में चक्रमण करते हुए बैंक व लोक अदालत से संबंधित जानकारी देगा।
इस अवसर पर स्टेट बैंक के आर्यन आनंद सिंह, चीफ मैनेजर क्रेडिट श्रवण अग्रवाल, चीफ मैनेजर एनपीए हेमपाल, बैंक के अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, लोक अदालत पीठ के सदस्य अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, सुजीत निषाद, निलेश निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 3136080823034267668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item