शिक्षक के कुकृत्यों से महाविद्यालय की छवि हुई धूमिल : उद्देश्य सिंह

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टी डी कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। 

प्रांत सह मंत्री उद्देश्य सिंह ने कहा की ऐसे शिक्षक के कुकृत्यों से महाविद्यालय की छवि धूमिल होती है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(उच्चतर शैक्षिक संस्थानों में महिला कर्मचारियों एवं छात्रों के लैंगिक उत्पीड़न के निराकरण, निषेध व इसमें सुधार)विनियम 2015 के तहत आंतरिक शिकायत समिति बनाया जाना व प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है परंतु महाविद्यालय प्रशासन ने ऐसी किसी व्यवस्था का प्रावधान नहीं किया है की किसी छात्रा के साथ कोई भी लैंगिक उत्पीड़न होता है तो वह शिकायत कहां करें यह दुर्भाग्यपूर्ण है।जिन छात्राओं के साथ इस प्रकार की घटना हुई है ऐसी छात्राओं ने परिषद के समक्ष विषय रखे हैं आवश्यकता पड़ने पर इनकी गवाही भी दिलाई जायेगी।
जिला संयोजक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा की ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच कराई जाए व दोष सिद्ध होने पर कार्यमुक्त किया जाए।
इकाई मंत्री शानू सिंह कहा की समिति में वरिष्ठ महिला शिक्षक को ही संयोजक बनाया जाना चाहिए साथ ही साथ छात्राओं को भी समिति में रखा जाए जिससे जांच की सुचिता बनी रहे।
प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा की प्रबंध समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।समस्त विषयों और सुझावों को मानते हुए न्यायसंगत कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रशांत  सिंह,शिवांश त्रिपाठी, आंचल गुप्ता,प्रतिभा ,सोनल,निखिल सिंह,सौरभ सोलंकी,कार्तिक मौर्या ,सचिन यादव,हर्षित चौबे समेत आदि छात्र उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2190873791458145627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item