यातायात पुलिस ने बढ़ायी सक्रियता, वाहन स्वामियों में मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_311.html
जौनपुर। यातायात पुलिस ने अपनी सक्रियता वाहन चेकिंग के दौरान बढ़ा दी है। इस दौरान कई दुपहिया, ई रिक्शा, चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। आये दिन दुर्घटनाओं, अपराधिक घटनाओं और नगर में जाम को देखते हुए यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल ने बताया कि विभाग द्वारा चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। यदि वाहन स्वामियों/चालकों द्वारा संचालित नियमों को दरकिनार कर रोड पर चलते हुए पकड़े गये तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्री शुक्ल ने बताया कि ई रिक्शा वाहन के चालकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। फर्जी रूट पास बनाकर धड़ल्ले से चला रहे है जिससे जाम की समस्या आये दिन बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दुपहिया, चार पहिया वाहनों के चालक यदि हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन के कागजात के साथ नहीं पाये गये तो न्यायिक कार्यवाही होगी। सभी वाहन स्वामियों व चालकों को आगाह किया जा रहा है कि यातायात नियम को अमल करें। हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलें और सुरक्षित रहें।