पांच नगर पंचायतों का परिणाम घोषित, चार पर निर्दलीयों का कब्जा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_306.html
जौनपुर। पांच नगर पंचायतो का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है , चार पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है , एक पर सपा ने कब्जा किया है।
रामपुर नगर पंचायत पर निर्दलीय विनोद कुमार जायसवाल ने 24 सौ वोट के अंतर से जीती है , मड़ियाहूं से निवर्तमान चेयर मैन रुखसाना ने पुनः जीत दर्ज की है। कचगांव से निर्दल उम्मीदवार फिरोज जीते है।
जफराबाद में सपा प्रत्याशी उम्महे राहिला जीती है। केराकत से सपा की बागी प्रत्याशी जोति ने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है।