मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_295.html
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सिरकोनी विकासखंड के बसीरपुर ग्राम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित सैकड़ों मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी गई तथा महिलाओं एवं किशोरियों को फ्री सेनेटरी पैड नैपकिन का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैली निगम एवं डॉ शिखा शुक्ला ने माहवारी के दौरान उपस्थित महिलाओं, किशोरियों को साफ-सफाई एवं संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि 28 मई को मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे मनाने का मुख्य कारण महिलाओं की सामान्यतः 28 दिनों के मासिक धर्म पीरियड साइकिल का होना है, इस दौरान महिलाएं नियमित दिनचर्या अपनाकर पीरियड की अनियमितता से बच सकती हैं।
इस अवसर पर सखी वेलफेयर फाउंडेशन की सखी टीम ने मुख्य अतिथि एवं अतिथि चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने अतिथि चिकित्सकों एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में दवाइयां उपलब्ध कराकर विशेष सहयोग करने के लिए धर्मेंद्र सेठ, संजय राय, ज्योति कपूर सहित उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, चेतना साहू, सुजाता जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, सरला माहेश्वरी, पिंकी जायसवाल, सरिता निगम, मीनू बरनवाल, सुधा सोनी, इन लिविंग ग्रुप के शुभम गुप्ता, सत्यम, सत्येंद्र निषाद, आजाद, मनीष निषाद,अनूप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।