आरओ एवं एआरओ को मतगणना का दिया गया प्रशिक्षण

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में समस्त आरओ एवं एआरओ को मतगणना की पूरी तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।  

             मतगणना 13 मई 2023 को 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिक 13 मई को प्रातः 6.00 बजे उपस्थित होंगे। मतगणना कार्मिकों की मतगणना स्थल पर ही उपस्थिति दर्ज की जाएगी। मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाइल फोन, शस्त्र, सिगरेट, बीड़ी, माचिस इत्यादि  नहीं ले जाएंगे।
             जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आरओ एवं एआरओ अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
             प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को मतपत्रों की काउटिंग के सम्बन्ध में बुकलेट प्रदान करते हुए पावर प्वाइंट के माध्यम से उसका व्यावहारिक क्रियाकलाप के सम्बंध में बताया गया तथा काउटिंग के दौरान आने वाली समस्याएं या विषम परिस्थितियों में क्या कदम उठाने है, के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया गया। काउंटिंग सेंटर के बाहर भीड़ इकठ्ठा न हो। एक मतगणना मेज पर 04 कर्मचारी होंगे। जिसमें एक गणना पर्यवेक्षक, 03 गणना सहायक रहेंगे।
              जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आरओ मतगणना स्थल पर जाकर व्यवस्था देख ले, कोई समस्या हो तो निस्तारण करा लें और स्टेशनरी का मिलान करा लें।  
                  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार, ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3448089708200827025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item