लूट की दो महिला आरोपी चढ़ीं चन्दवक पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_28.html
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने धारा 392 भादंवि थाना चन्दवक से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सोनी देवी पत्नी विनोद कुमार एवं निर्मला देवी पत्नी बच्चन राम निवासीगण ग्राम हिरामनपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी को डोभी रेलवे स्टेशन से सोने की चैन जिसकी वजन लगभग 8 ग्राम है, के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के अलावा उपनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे चौकी प्रभारी पतरही, हे0का0 संजय सिंह, म0का0 श्वेता सिंह शामिल रहे।