सतीश ने ग्रहण किया जिला शासकीय अधिवक्ता का कार्यभार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_277.html
जौनपुर। जिलाधिकारी के आदेश से राजकीय कार्य एवं जनहित में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के रिक्त पद पर एडीजीसी फौजदारी सतीश कुमार पांडेय को शासनादेश में दी गई व्यवस्था के तहत प्रभार दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में राम अक्षयबर चौहान अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व ने सतीश कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि वह जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही बधाइयों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर एवं व्यक्तिगत रूप से अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी।आदेश की कॉपी जिला जज एसपी व अन्य अधिकारियों को भेजी गई।