आटो चालक हत्याकाण्ड का पर्दाफास, पति पत्नी गिरफ्तार
जफराबाद थाना क्षेत्र रामदासपुर गांव में रेलवे लाइन के किनारे बीते गुरूवार की सुबह खून से लतपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के अलावा पुलिस विभाग के आला अफसर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मृत युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी ग्राम इजरी थाना जलालपुर के रूप में हुई। डाग स्वायर्ड टीम ने खोजी कुत्ते की मदद से हत्या स्थल तक पहुंची तो कत्ल का राजफास हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ब्रजेश कुमार ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर दो नामजद अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। आज मुखवीर की सूचना पर नामजद अभियुक्त कल्पना पत्नी अजय कुमार तथा उसके पति अजय कुमार पुत्र जियालाल निवासी ऊर्दूबाजार थाना कोतवाली हाल पता बहदग्राम मिसिरपुर को हौज रेलवे पुलिया के पास गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।