सपा के बागियों ने किया साईकिल पंचर, हाथी हुई सवार
मछलीशहर नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी संजय कुमार जायसवाल 3919 मत पाकर विजय घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितेश जायसवाल को 865 मतों से हराकर विजय हुए। मछलीशहर में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम सहित 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। निकाय चुनाव में बसपा प्रत्याशी संजय कुमार जायसवाल को3919 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी नितेश जायसवाल को मत 3054 मिले। एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम रसूल उर्फ बबलू राइन को 2591 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउद्दीन अंसारी को 1993 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी महमूद आलम को 1448 मत मिले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी0सरजू प्रसाद मौर्य को 45 मत मिले और निर्दल प्रत्याशी जलील अहमद को 104 मिले और 2 मत नोटा पर गया। इस प्रकार संजय कुमार जायसवाल मछली शहर नगर पंचायत की जीतकर चौथी बार नगर पंचायत अध्यक्ष बने।
सपा से बागी एआइएमआइआइएम के उम्मीदवार गुलाम रसूल दो हजार 591 वोट तथा समाजवादी पार्टी दूसरे बागी कांग्रेस प्रत्याशी महमूद आलम को 1448 मत प्राप्त हुआ।
वही सपा प्रत्याशी जियाउद्दीन को 1993 वोट मिला है।
सपा के बागियों ने साईकिल को पंचर कर दिया जिसके कारण बसपा प्रत्याशी को जीत मिली।
Dr. Ragini ka faisla ticket dene me Ghalat tha unhone kuchh logo ke aage ghutne teck diye tha
जवाब देंहटाएं