भाविप ने स्कूली बच्चों को नशा न करने की दिलायी शपथ
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_261.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत नशामुक्ति पखवारा के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ में विद्यालय में उपस्थित 375 बच्चों को नशा न करने की शपथ के साथ किया गया। शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे बताया। प्रकल्प प्रमुख डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने किसी भी प्रकार की नशा जैसे तंबाकू, गुटखा, दोहरा, शराब इत्यादि से होने दुष्परिणाम जैसे मुख कैंसर, मुंह का नहीं खुलना इत्यादि को विधिवत पोस्टर व लैपटॉप के माध्यम से बताया। नशामुक्ति के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने नशा के प्रति आगाह करते हुए सभी को स्वयं एवं परिवार मित्र सहित कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर संघचालक धर्मवीर जी, सतेंद्र अग्रहरी, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, कोषाध्यक्ष शरद साहू, रामरतन सेठ, शिवकुमार सेठ, भरत सेठ, राघवेंद्र, प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य दिलीप पाठक, विद्यालय परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित थे। संचालन अतुल जायसवाल ने किया। अन्त में रामरतन सेठ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।