नवसृजित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की प्रथम महिला अध्यक्ष सीतामनी सोनकर को एसडीएम ने दिलाई शपथ
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_258.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर),नवसृजित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की प्रथम महिला अध्यक्ष सीतामढ़ी सोनकर सहित चुने गए 15 सभासदों में 13 सभासदों को एसडीएम माज अख्तर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, गुड्डू सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष धर्मापुर, मनोज सिंह, रिंकू सोनकर, रामाश्रय सोनकर, सतीश साहू, नीलम पाल, कैलाश सिंह , हिटलर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत बनने के बाद 3 वर्षों में 10 करोड़ की लागत से कराए गए हैं विकास कार्य - ईओ
शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के डॉक्टर अनुपम सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के बाद विगत 3 वर्षों में 10 करोड़ की लागत से नगर का विकास कार्य करवाया गया है अब आगे के विकास कार्य नवनिर्वाचित अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में करवाए जाएंगे उन्होंने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ा अपने घरों के बाहर समय से रख दें ताकि कूड़ा वाले गाड़ी आकर कूड़ा उठा सके जिनके पास शौचालय नहीं हुआ ऑनलाइन आवेदन कर दें उनके यहां शौचालय बनवाए जाएगा खुले में शौच प्रतिबंधित है