जौनपुर के अधिकारियों का दल हैदराबाद पहुंचा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_25.html
हैदराबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल अपने एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद पहुंचा। दल में शामिल अधिकारियों ने रविवार को प्रसिद्ध श्री भाग्य लक्ष्मी माता मंदिर चारमीनार भाग्यलक्ष्मी लक्ष्मी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर की ट्रस्टी शशिकला मिश्रा से मुलाकात किया।
अधिकारियों के दल में जौनपुर डीडीओ बृजभान सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी यादव, डीएसटीओ आरडी यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर संतोष मिश्रा, शिक्षा विभाग में कार्यरत राजू आदि शामिल रहे। इस अवसर पर बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय यादव, महासचिव राज नारायण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।