तमंचा के साथ दो युवको का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_224.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के दो युवको का असलहा लिए वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक अवैध तमंचे को मुंह में दबाएं हुए है तो दूसरा वीडियों काल करके दूसरे युवक असलहा दिखा रहा है। हरकत में आयी पुलिस ने एक असलहाधारी युवक को दबोच लिया तथा दूसरे की तलास दो टीमें कर रही है। उसके घर पर पुलिस ने दबिस दिया लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
एसपी सीटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुंह में तमंचा लेने वाला युवक जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के निवासी राम सिंह चौहान का पुत्र रविन्द्र है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा असलहा लेने वाला युवक सलखापुर गांव के निवासी नितिन निषाद है पुलिस उसके घर पर दबिस दी लेकन वह मिला नही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गयी है जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेेगा।