अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रोटोकॉल का अभ्यास शुरू

 जौनपुर। आगामी 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और तहसील प्रभारी प्रेमचन्द्र यादव के द्वारा शीतल गंज स्थित श्रद्धाशंकर शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि योग हमारी प्राचीनतम अध्यात्मिक विरासत है और जिसे वैश्विक स्तर पर लोगों नें परख लिया है। योग एक चिकित्सा पद्धति के साथ साधना पद्धति भी है जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों से सर्वोत्तम स्वास्थ्य को पाया जा सकता है। क्रियात्मक योगाभ्यासों के क्रम में प्रोटोकॉल के तहत खड़े, बैठकर और लेटकर किये जानें वाले आसनों के साथ कमर,गर्दन और कंधों से सम्बंधित व्यायामों के साथ कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य शिमलानन्द यादव, बाबूराम मौर्य, लाल बहादुर यादव, परमानंद पटेल, सद्दाम सुसैन, आनन्द शर्मा, रोहित कुमार, चन्दू यादव, सुमित्रा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4145627548572066066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item