मनरेगा मजदूरों का काम रोकने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_217.html
महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत केवटली डेल्हूपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत (मनरेगा) के तहत चकरोड पर मिट्टी के कार्य हो रहा था। गांव के कुछ लोगों पर काम रोकने का आरोप लगा। वही ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने गांव के सभाजीत, इंद्रजीत, अभिषेक पर 4 दिन से कार्य न करने देने का आरोप लगाया। मजदूरों ने अपनी आजीविका पर संकट खड़ा होने के भी सवाल उठाया। खंड विकास अधिकारी हरिशचंद्र कौशिक को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग किया। शिकायत करने वालों में सुरेश, लक्ष्मन, सभाजीत, चमेला, सावित्री देवी, सोना देवी, बोड़ाई सरोज, हनुमान गौतम, प्रेमा देवी, रजनीश गौतम, पवन कुमार, लालमणि, मोती लाल बिंद, वासुदेव, सुलेखा, मुलेखा देवी, राजाराम, फुलेसरा आदि लोग रहे।