आल इण्डिया कवि सम्मेलन व मुशायरा सोमवार को
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_213.html
खेतसराय ( जौनपुर )
नगर में स्थित भारतीय विद्यापीठ कॉलेज में ऑल इण्डिया मुशायरा एंव कवि सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया है।पिछले 17 वर्षों से प्रति वर्ष से यहां आयोजित होने वाले मुशायरे में देश के नामचीन शायर, कवि, कवियत्री शिरकत करते हैं।इस बार हाशिम फिरोज़ाबादी , मीसम गोपालालपुरी , चांदनी शबनम , अली बाराबंकवी , राधिका मित्तल , बिहारीलाल अम्बर , डंडा बनारसी , अय्यूब वफ़ा , सुलतान जहां , हारून आज़मी आदि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
संयोजक पत्रकार ख़ुर्शीद अनवर खान ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह कार्यक्रम के अतिथि होंगे और अध्यक्षता एनसीपी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेहदी करेंगे।इसके अलावा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु , बसपा नेता ज़ुल्फ़िक़ार अहमद गामा, शमीम अहमद , नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।