विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में विवाहिता ने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना मायके वालों को दिया। मायके वालों ने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जेठपुरा गांव निवासिनी 35 वर्षीय नीतू पत्नी राममिलन रोज की तरह गुरूवार की रात अपने कमरे में सोने चली गई। प्रात:काल जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये। नीतू साड़ी के सहारे पंखे से झूल रही थी। आनन-फानन में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। विवाहिता का मायका सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव में है। वहां से दर्जनों की संख्या में लोग जेठपुरा गांव पहुंच गये। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरे बहन की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया है। इसके पूर्व भी बहन को ससुराल के लोगों ने प्रताडि़त करते थे। नीतू के भाई ने थाने में परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related

जौनपुर 5834908389475065698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item