पत्रकार की बेटी ने मुकम्मल किया कुरान मजीद
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_202.html
जौनपुर। शहर के अहमद खां मंडी निवासी पत्रकार रियाज़ुल हक की 9 वर्षीय बेटी ने इस्लामी पवित्र ग्रंथ कुरान मजीद को मुकम्मल कर लिया। इससे परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष की लहर फैल गयी।बताते चलें कि वर्ष 2020 में लम्बी बीमारी के बाद मां का निधन हो जाने और कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद आज उनकी बेटी अफ्शा खान ने महज 9 वर्ष की आयु में ही कुरान शरीफ को मुकम्मल कर लिया।
कुरान शरीफ को मुकम्मल करने में उसके उस्ताद के रूप में मौसी ने उसकी शिक्षा दीक्षा दी। अरबी और उर्दू के अलावा उसने जल्द ही हिंदी, अंग्रेजी और गणित में भी अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लिया है। बड़े पापा मुशर्रफ हुसैन, फिरोज खान, निजामुल खान, आफताब अली, नेयाज खान, नाना मुख्तार सिद्दीकी ने उसके उज्जवल भविष्य की दुआ किया।
कुरान शरीफ को मुकम्मल करने में उसके उस्ताद के रूप में मौसी ने उसकी शिक्षा दीक्षा दी। अरबी और उर्दू के अलावा उसने जल्द ही हिंदी, अंग्रेजी और गणित में भी अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लिया है। बड़े पापा मुशर्रफ हुसैन, फिरोज खान, निजामुल खान, आफताब अली, नेयाज खान, नाना मुख्तार सिद्दीकी ने उसके उज्जवल भविष्य की दुआ किया।