सत्संग में दहेज रहित दो जोड़ों का विवाह सम्पन्न

जौनपुर। नगर के केशवपुर में विशाल सत्संग का आयोजन एलईडी के माध्यम से सन्त रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा किया गया जहां 2 जोड़ों का विवाह जिसे संत भाषा मे रमैणी कहते हैं, संपन्न हुआ जो वर्तमान के परिवेश में समाज के लिए आईना है। एक विवाह अनोखा रहा जिसमें  बैन्ड—बाजा, बाराती, न डीजे, नाचना—गाना रहा। कुल मिलाकर पूरे सादगी के साथ बिना ताम—झाम, आडम्बर व चमक-दमक व दहेज रहित शादी  मात्र 17 मिनट में बह्मांड के सभी प्रकार के देवी—देवता एवं ऋषि—मुनियों के आह्वान के साथ गुरुवाणी के माध्यम से हुआ। विवाह में किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ। वर्तमान में ऐसे कार्यक्रम में समाज में लाखों व करोड़ों खर्च करते हैं, वहीं संत जी के अनुयाइयों द्वारा पूरी सादगी के साथ बिना दहेज के विवाह कर रहे हैं। यह विवाह जनपद सभी तहसील के भक्तों द्वारा सम्पन्न हुआ। विवाह अंकित दास के साथ सोनाली दासी और नागेंद्र दास के साथ सरिता दासी का हुआ। इस अवसर पर जिला सेवादार रामजी दास, राजेश दास, सुरेश दास, यशवंत दास, लालमनि दास, राजेन्द्र दास, राम अधार दास, राजकुमार दास सहित अन्य भगत उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 2098036761865301083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item