किसान सम्मान निधि का कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए : बीडीओ

 गौराबादशाहपुर(जौनपुर)मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड धर्मापुर में किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैम्प का खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर काशीनाथ सोनकर ने औचक निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों हेतु रोस्टर के अनुसार किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत सरेमु, इमलो पांडेयपट्टी और खलसहा में लगाया गया। खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने ग्राम पंचायत सरेमू और इमलो पांडेयपट्टी में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीओ एजी रामआजाद ने बताया कि ऐसे कृषक जिनको किसी तकनीकी कारणों से किसान सम्मान निधि की धनराशि नही मिल रही है उनके निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत सरेमू और पांडेयपट्टी में आए कुल बाइस शिकायतों में से दस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक अभिलेख लेकर कार्यवाही की जा रही है। बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी कृषक किसान सम्मान निधि की धनराशि से वंचित नहीं होना चाहिए उसके लिए जो भी जरूरी उपाय हो किए जाएं। निरीक्षण के समय एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, जेई एमआई प्रेमचंद चौहान, लेखपाल हरिकेश विश्वकर्मा, प्राविधिक सहायक मेराज खां, राजकुमार, पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1303608998855885909

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item