मतगणना को लेकर दिये गये दिशा निर्देश
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_15.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतगणना के दौरान कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध मे दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया है जिसके क्रम में मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना हेतु प्राधिकृति अधिकारी/कर्मचारी मतगणना अभिकर्ता एवं अन्य अधिकृत व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य में नियुक्त कार्मिकों एवं अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं के मध्य उचित दूरी रखी जाएगी, ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन हो। प्रत्येक मतगणना टेबल पर मतगणना कार्मिकों के उपयोग हेतु एक लीटर हैण्ड सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी/मतगणना एजेण्टों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाए कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से देख सके।