चन्दवक पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_14.html
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक चंदवक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने धारा 363, 366, 376 भादंवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना चंदवक से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आशू पुत्र सेरई निवासी कुसुम्ही थाना चन्दवक को कोईलारी मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दवक के अलावा उपनिरीक्षक विजयशंकर सिंह चौकी प्रभारी बजरंगनगर एवं हे0का0 विनोद चतुर्वेदी शामिल रहे।