शिक्षक पर चाकू से वारकर पंद्रह हजार की छिनैती
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_134.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) शिव धाम कॉलोनी विशेश्वरपुर निवासी अजय राय पुत्र इंद्रजीत ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौराबादशाहपुर में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि बुधवार को वह स्टेट बैंक गौराबादशाहपुर की ब्रांच से पंद्रह हजार रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से मुंह बांधकर आए एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनको ओवरटेक करके रोक लिए। जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो पीछे से एक अन्य बाइक पर आए दो और बदमाशों ने भी उन्हें घेर लिया तथा उनके जेब से पैसे छीनने लगे विरोध करने पर उनको लात घूंसो से मारने लगे।
इसी दौरान एक बदमाश ने उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उनका हाथ कट गया। तत्पश्चात जेब से पैसे निकाल कर बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस देर तक छानबीन करती रही।
शिक्षक का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी छीनैती का मुकदमा न लिखकर पुलिस ने साधारण मारपीट का मुकदमा लिख दिया।
इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।