बाल चित्रकला को देख मोहित हुए उपमुख्यमंत्री

 मीरगंज जौनपुर । बाल चित्रकार के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी लघुकाशी दरापुर करियाव की निवासिनी वाकश्री शुक्ला पुत्री सुशान्त शुक्ल ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  केशव प्रसाद मौर्य के  आगमन पर उनका एक रंगीन छायाचित्र बनाकर एक बार फिर सबका मन मोह लिया । एक कार्यक्रम में आए हुए उप मुख्यमंत्री  केशव केशव प्रसाद मौर्य  सहित तमाम भाजपा नेता छायाचित्र की बारीकी ओम सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए । 

अपने स्कूल स्टर्लिंग स्कूल मीरगंज जहां से उसने हाल ही में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है का भी मान बढ़ाया। ध्यातव्य है कि बगैर कला की कोई विशेष शिक्षा प्राप्त किए वाकश्री शुक्ला ने पिछले तीन-चार वर्षो से इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

 इस दौरान उसने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य  श्रीकांत मिश्र  का चित्र बनाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्हें देने हेतु समर्पित किया। जनपद में भी राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती निर्मला मौर्य जी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीर बहादुर सिंह जी, बदलापुर के विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्र जी, पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी, पूर्व जिलाधिकारी श्री दिनेश सिंह जी, पूर्व जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी एवं उनकी पत्नी का भी छाया चित्र बनाकर उन लोगों को सौंप चुकी है । वाकश्री इस क्षेत्र में इतना महारत हासिल कर चुकी है कि अब उसे किसी का भी छायाचित्र बनाकर उन्हें सपने हो तो बुलाया जाने लगा है उसकी प्रतिभा को देखकर ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष अपने यहां उसका चित्रकारी का स्टाल लगवाया था क्षेत्रवासी उसकी सफलता से गदगद है एवं उसके उन्नत भविष्य की कामना कर रहे हैं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने वाकश्री की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती सीमा द्विवेदी,  विद्यासागर सोनकर , एवं  रमेश चंद्र मिश्र  सहित तमाम लोगों ने उसे अपना शुभ आशीष प्रदान किया ।

Related

जौनपुर 307269080637827155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज मस्जिद में मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ। माह- ए- रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान शुरू है। खत्म तरावीह पर इमामों का गुल...

जनपदीय समागम हेतु सल्तनत बहादुर महाविद्यालय की टीम रवाना

 बदलापुर/जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स की टीम द्वारा जनपदीय समागम 2025 में प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपदीय समागम का आयोजन सहकारी पी.जी.काल...

अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमा

 सपा के पीडीए का काट बनेगा जौनपुर का ओबीसी चेहरामंडल अध्यक्ष से शुरू की राजनीतिक, जिलाध्यक्ष के रूप में मिला ईनाम रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्यजौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के नए जिल...

व्यापार मण्डल ने अबीर—गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नखास स्थित गार्डन में व्यापारियों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली मिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अतिथियों के साथ व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिन...

होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौलजौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान स...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item