केराकत के शुभम का सीएपीएफ में असिस्टेंट कमानडेंट पद पर हुआ चयन

 केराकत (जौनपुर)  केराकत कस्बे के गोलावार्ड निवासी शुभम जायसवाल का सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमानडेंट पद पर चयन हुआ है। मंगलवार को घोषित रिजल्ट में उनका नाम आने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

शुभम वर्तमान में यूपी एसआई पद की सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शुभम की प्राथमिक से लेकर हाइस्कूल की शिक्षा कस्बे के ही लिटिल एंजल स्कूल से हुई है। इंटर उन्होंने रिज़वी लर्नर इंटर मिडिएट कालेज जौनपुर और ग्रेजुएशन तारियारी के राजाराम महाविद्यालय से हुई है।

शुभम ने अपने चयन का प्रेरणा स्रोत दादा स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद और दादी कृष्णावती देवी को बताया है। उनके चयन से गोला वार्ड स्थित घर पर उनके पिता घनश्याम जायसवाल, माता नीलम जायसवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related

जौनपुर 1011914703348752151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item