अस्थायी अतिक्रमण व पार्किंग के विरूद्ध यातायात पुलिस ने चलाया सघन अभियान

 जौनपुर। नगर कोतवाली तिराहा से सुतहट्टी तिराहा तक अस्थायी अतिक्रमण व पार्किंग के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया। सब्जी मंडी में अनावश्यक अतिक्रमण साफ कराया गया। साथ ही सुतहत्ती तिराहा पर स्थानीय व्यापार मंडल से एक अनौपचारिक  बैठक यातायात निरीक्षक के बीच की गई जिसमें यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव मांगे गए है।

स्थानीय लोगों द्वारा सुतहट्टी से सब्जी मंडी के बीच बहुतायत मात्रा में ई रिक्शा के इकट्ठा हो रहे हैं जिससे आए दिन बहुत जाम होने की शिकायत की। साथ ही इस पर सुझाव दिया गया है कि जाम से बचाव एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु सुतहट्टी से कमर्शियल वाहन एवं ई रिक्शा का डाइवर्जन लगाये जाने पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि भंडारी की ओर से आने वाली ई रिक्स व कामर्शियल वाहनों को सुतहट्टी से मोड़कर अटाला मस्जिद तरफ घुमाया जाय। जो लोग कोतवाली जाना चाहेंगे, वह अटाला से दाहिने मुड़कर कोतवाली चोराहा जाएंगे और जो लोग सद्भावना की ओर जाना चाहेंगे, वह सभी साही किला होते हुए निकलेंगे किंतु जो लोगों ओलंदगंज, कोतवाली, भंडारी जाना जाएंगे, उनके लिए पूर्व की भांति व्यवस्था लागू रहेगी। इस व्यवस्था को विचार—विमर्श कर सोमवार से ट्रायल के रूप में लागू कराया जाएगा।

Related

जौनपुर 3118933221289319449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item