चक्रदूत प्रजापति समाज ने तीसरी बार सभासद निर्वाचित बसंत का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_111.html
जौनपुर। नगर के खासनपुर निवासी व अहियापुर वार्ड नंबर 12 से तीसरी बार सभासद चुने जाने पर बसंत प्रजापति के आवास पर पहुंचकर चक्रदूत प्रजापति समाज के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं चक्रदूत प्रजापति समाज के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में जीत की बधाई दिया। इस दौरान बसंत प्रजापति को शाल ओढ़ाकर माला पहनाया गया। साथ ही बुकें देकर मिठाई खिलाई गई।इस अवसर पर चक्रदूत प्रजापति समाज के संस्थापक/सम्पादक महेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, उपाध्यक्ष बृजेश प्रजापति, महासचिव ब्रह्मदेव प्रजापति, सचिव संजय प्रजापति, डॉ. आर.के. चित्रवंशी, सावन प्रजापति, मीडिया प्रभारी आनंद प्रजापति, नगर अध्यक्ष दयाशंकर प्रजापति, काशीनाथ प्रजापति, दीपक प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।