हम बाबा जी की सिखलाइयों पर चलें: जोनल इंचार्ज
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_105.html
जौनपुर। सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति प्रेम तभी सार्थक है जब हम उनके संदेश पर चलें। हमें उनकी शिक्षाओं को केवल बोलचाल में ही नहीं, अपितु उसे अपने वास्तविक जीवन में भी अपनाना है। सिखलाइयों के रूप में जो मोती हमें बाबा जी ने दिये, उन्हें अपने जीवन में धारण करना है। प्रेम, समर्पण एवं गुरू के प्रति जो सत्कार है, वह सच्चा हो न कि केवल दिखावा मात्र। अपना मन्थन हमें स्वयं करना है। प्रत्यक्ष को प्रमाण वाली बात की हमारे जीवन में गुरू के प्रति प्रेम समर्पण का भाव सच्चा हो। केवल एक विशेष दिन के रूप में हम उन्हें याद न करके उनके द्वारा दी गयी सिखलाईयों से नित प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाये।’ उक्त बातें महात्मा मानिक चन्द तिवारी जोनल इंचार्ज ने सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीष वचनों को बताते हुए संत निरंकारी सत्संग भवन पट्टीनरेंद्रपुर में विशाल रूप में एकत्रित श्रद्धालुओं के बीच कही। ‘समर्पण दिवस’ पर मिशन के वक्तागणों ने व्याख्यान, गीत, भजन एवं कविताओं के माध्यम से बाबा जी के प्रेम, करूणा, दया, समर्पण जैसे दिव्य गुणों को अपने शुभ भावों द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर मड़ियाहू पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन सहित जिले के सभी निरंकारी सत्संग भवनों पर सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने सम्मिलित होकर बाबा जी के परोपकारों को न केवल स्मरण किया, अपितु हृदयपूर्वक श्राद्धा सुमन अर्पित किया।