फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर जालसाजो ने महिला के खाते से उड़ाए 90 हजार

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) कस्बे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जिवली की शाखा में अपना खाता संचालित कर रही एक महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार ट्रांजैक्शन के जरिए 9 दिन में जालसाजो ने उसके खाते से नब्बे हजार रुपए उड़ा दिए। महिला जब शनिवार को अपने खाते से पैसे निकालने आई तो खाते का बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए। उसने बैंक में एप्लीकेशन देकर खाते के संचालन पर रोक लगवाया।

बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव निवासी शीला पत्नी हरिश्चंद्र राजभर का यूनियन बैंक आफ इंडिया जिवली मैं खाता संचालित है तथा अपने खाते से शीला आधार कार्ड के जरिए लेनदेन करती थी। किसी तरह से जालसाजो के हाथ उनके अंगूठे का निशान लग गया जिसका क्लोन बनाकर जालसाजो ने 26 अप्रैल से 5 मई के बीच कुल 9 बार में इनके खाते से दस दस हजार करके कुल नब्बे हजार रुपए निकाल लिए। जब शीला शनिवार को अपने बेटे राजकुमार के साथ घर बनवाने के लिए खाते से पैसे निकालने आई तो खाते का बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए। बचे हुए पैसों को उन्होंने तत्काल अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर करवाया तथा खाते के लेन-देन पर रोक लगवा दी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item