रोटरी क्लब के 59वें अध्यक्ष चुने गये सीए सुजीत अग्रहरी
https://www.shirazehind.com/2023/05/59.html
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर के गौरवपूर्ण 59वें वर्ष के अध्याय अध्यक्ष चुने गये। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में सर्वसम्मति से सीए सुजीत अग्रहरी को अध्यक्ष, विवेक सेठी को सचिव एवं राजीव साहू कोषाध्यक्ष चुने गये। मालूम हो कि रोटरी का नया सत्र आगामी 1 जुलाई से चयनित पदाधिकारियों के साथ आरम्भ होगा। सीए सुजीत अग्रहरी ने बताया कि रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल के निर्देशन में विविध कार्यों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्य एवम प्रोजेक्ट संपन्न किए जायेंगे। चुनाव प्रक्रिया का पालन कर औपचारीक रूप से पूर्व में ही अपने निवास पर डा. क्षितिज शर्मा ने अध्यक्ष सहित अन्य चयनित अधिकारियों की घोषणा कर दिया था। सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल—माला से स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल, राजीव साहू, विवेक सेठी, दुर्गेश तिवारी ने नई टीम को बधाई दिया।