जिले में तीन बजे तक हुआ 41 फीसदी मतदान, जौनुपर में सबसे कम पड़े वोट

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है। तीन बजे तक जिले की तीन नगर पालिकाओं व नौ नगर पंचायतो के लिए करीब 41 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें सबसे कम उत्साह जौनपुर नगर पालिका परिषद में दिखाई पड़ रहा है। यहां पर अब तक मात्र 36 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में  47.24 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। 

इसी तरह नगर पालिका शाहगंज में साढ़े 44.32  फीसदी वोटरो ने वौट किया है।नगर पंचायत जफराबाद में 48.51 कचगांव में 45.17 गौराबादशाहपुर में 42.56 नगर पंचायत खेतासराय में 47.15 मछलीशहर में 47.64 मड़ियाहूं में 47.65 नगर पंचायत रामपुर में 44.54 केराकत में 47.94 बदलापुर में 44.26 प्रतिशत मतदान हुआ है।    


Related

जौनपुर 707566317583736187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item