4 मई को खेतासराय में नहीं लगेगा गांजी मियां का मेला

 शाहगंज, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दो मई की शाम को सीमाओं को सील कर दिया गया। आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर जनपद की सीमाओं पर बैरीकेटिंग कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में शाहगंज नगर पालिका एवं खेतासराय नगर पंचायत का मतदान 4 मई को होना है। खेतासराय में 4 मई को वोट डाले जाएंगे जिस कारण लगने वाला गांजी मियां का मेला उस दिन आयोजित नहीं होगा। लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही धारा 144 लागू है। लिहाजा लोग समूह बनाकर कहीं भी न रहें। मतदान मौलिक अधिकार है। इसका प्रयोग करें। पुलिस व प्रशासन ने पूरी तरह निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान हेतु तैयारी कर रखी है। जो भी व्यक्ति स्थानीय मतदाता नहीं है, वह मतदान के 48 घंटे पूर्व क्षेत्र को छोड देगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई तय हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं से अपील है कि किसी भी तरह के प्रलोभन अथवा दबाव में न आये। कोई प्रत्याशी यदि इस तरह का कार्य करता है तो तत्काल सूचना दे।

Related

जौनपुर 2293688115346430851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item