मतगणना अभिकर्ताओं के लिये प्रारूप-34 दो प्रतियों में जमा करना होगा: डीएम

 

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अनुज झा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में जनपद में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पद का निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों को बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की 13 मई को सम्पन्न होने वाले मतगणना हेतु अपने मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष/सदस्य पद से मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व सम्पर्क कर करा लें। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप-34 दो प्रतियों में भरकर जमा करना होगा। गणना अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्ररूप में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। नियुक्ति पत्र पर गणना अभिकर्ता की फोटो भी चस्पा होगी तथा एक फोटो अलग से ली जाएगी जिसे गणना अभिकर्ता के पास पर चस्पा किया जाएगा। मतगणना मेंज पर उम्मीदवार अथवा निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसके गणन अभिकर्ता में से एक  ही उपस्थित रह सकता है। उम्मीदवार या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य को गणन अभिकर्ता का प्रतिस्थानी नहीं माना जाएगा। रिटर्निग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर उम्मीदवार या उसके निर्वाचन  अभिकर्ता में से एक ही व्यक्ति रह सकता है। गणन अभिकर्ता के रूप में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, विशिष्ट/अति विशिष्ट व्यक्तियों, भूतपूर्व सांसद, भूतपूर्व विधायक, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा भारत, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों में किसी लाभ पदधारकों को गणन अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा। आपराधिक इतिहास के व्यक्तियों को भी गणन अभिकर्ता के  रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा। गणन अभिकर्ता का नियुक्ति पत्र निर्धारित प्ररूप-34 पर दो प्रतियों में तैयार किया जाएगा जिसको हस्ताक्षरित करने के पश्चात रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी एक प्रति अपने पास रख लेंगे तथा दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर और मुहर लगाने के पश्चात उसे उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता को वापस कर देगा। गणन अभिकर्ता इस नियुक्ति पत्र को मतगणना की समाप्ति तक अपने पास अनिवार्य रूप से रखेगा। सभासद के प्रत्याशियों को एक गणन अभिकर्ता एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को अध्यक्ष पद की मतगणना हेतु निर्धारित गणना टेबल के अनुसार गणना अभिकर्ता नियुक्त किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item