गंगा रक्षा संकल्प सभा का आयोजन 28 को
https://www.shirazehind.com/2023/05/28_26.html
जौनपुर। २८ मई दिन रविवार को विजय प्रताप पालीटेक्निक कॉलेज निकट जफराबाद थाना के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं संघ के अनुसांगिक संगठन गंगा समग्र जनपद जौनपुर काशी प्रान्त द्वारा जनजागरण माह (गंगा सप्तमी-वैशाख शुक्ल सप्तमी से गंगा दशहरा-ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के उपलक्ष्य में “गंगा रक्षा संकल्प सभा” आयोजित कराने जा रहा है। डॉ अभिषेक श्रीवास्तव प्रान्त सह संयोजक काशी प्रान्त ने बताया कि हमारा संगठन विगत कई वर्षो से पूरे भारतवर्ष में माँ गंगा समेत समस्त नदियों, तालाबों, कुंओं और अन्य जल श्रोतों की अविरलता एवं निर्मलता के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए लोगो जागरूक कर रहा है। इस जनजागरण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम गंगा रक्षा संकल्प सभा में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री (कैबिनेट मंत्री) उ० प्र०, मुख्य वक्ता रामाशीष जी वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, अम्बरीष जी प्रान्त संगठन मंत्री गंगा समग्र सहित कई गणमान्य लोगो ने भी आना सुनिश्चित किया है। कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को बैठक हुई जहां कई पदाधिकारी नामित किये गये। कंचन सिंह को अध्यक्ष, डॉ सुभाष सिंह और अजय सिंह को उपाध्यक्ष, भृगुनाथ पाठक को कार्यक्रम संयोजक और राघवेंद्र सोलंकी को सह संयोजक बनाया गया। आतंरिक व्यवस्था की जिम्मेदारी अजय प्रताप पाल चेयरमैन विजय प्रताप पालीटेक्निक कॉलेज को दी गयी। अतुल जायसवाल, डॉ सुधीर उपाध्याय, अतुल सिंह, शिवम् प्रजापति को जनसंपर्क का दायित्व दिया गया।