पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविर में 2609 मामले निस्तारित
https://www.shirazehind.com/2023/05/2609.html
जौनपुर : जनपद की 112 न्यायपंचायत के एक एक ग्राम पंचायत में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कैम्प आयोजित किया गया। 15 जून तक चलने वाले प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत लगने वाले शिविर के चौथे दिन कुल 4528 किसानों ने अपने डाटा संशोधन हेतु अभिलेख जमा किया। जिसमें से 2609 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया लंबित 1919 मामलों का निस्तारण जिला मुख्यालय से कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि कैम्प में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण जनपद के समस्त ग्रामपंचायतों में 15 जून तक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि ऐसे किसान जिनके खाते में पैसा नहीं जा रहा है। अपने समस्त अभिलेख यथा आधार, बैंक पासबुक, खतौनी की छायाप्रति लेकर उन्हें शिविर में आना होगा, मौके पर उनके डाटा की त्रुटियों को ठीक किए जाने से उनके भी खाते में सम्मान निधि का पैसा जाने लगेंगे।
शिविर में कृषि, राजस्व, पंचायत, डाक एव कामन सर्विस सेंटर के कार्मिक उपस्थित रहे, कैम्प में नए कृषकों का पंजीकरण, लम्बित पंजीकरण का सत्यापन, भूमि सत्यापन, आधार सीडिंग तथा इकेवाईसी, नया खाता खुलवाने जैसे कार्य मौके पर ही किए गए।