26 , 27 एवं 28 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
https://www.shirazehind.com/2023/05/26-27-28.html
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के उकनी गाँव में स्थित 132 केवीए उपकेन्द्र से 33 केवीए विद्युत उपकेन्द्र पर आपूर्ति के लिए बनी लाइन पर दो खम्भो के बीच जहाँ-जहाँ सैगिंग अधिक है और दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है के बीच विद्युत पोल लगाने के लिए 132/33 केवीए विद्युत उपकेन्द्र उकनी से विद्युत आपूर्ति शटडाउन होने के कारण बाधित रहेगी । उक्त जानकारी उपखण्ड अधिकारी मुंगराबादशाहपुर आलोक कुमार उपाध्याय ने दी । उपखण्ड अधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया कि उकनी स्थित 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र तरहठी एवं मुंगराबादशाहपुर के सभी 11 केवीए फीडरों की विद्युत आपूर्ति उक्त मरम्मत कार्य के कारण आज दिनांक 26 मई 2023 , 27 मई 2023 तथा 28 मई 2023 को सुबह सवा आठ बजे से दिन में सवा दो बजे तक बाधित ( बन्द ) रहेगी । श्री उपाध्याय ने बताया कि समस्त विद्युत उपभोक्ता अपने आवश्यक कार्य समय से कर लें जिससे मरम्मत कार्य के दौरान विद्युत आपूर्ति बन्द होने से लोगों को परेशानी न उठानी पड़े ।