23 मई को होगा पूर्वांचल गौरव सम्मान कार्यक्रम, कई हस्तियां होगी सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/05/23.html
जौनपुर। द्वारिका माई चॅरीटी संस्था द्वारा आगामी 23 मई को पूर्वाचंल के जनपदों हर क्षेत्र अच्छा कार्य करने वाले प्रतिभाओं को पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने शुक्रवार को नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मैं मूल रूप सिरकोनी ब्लाक के कुड़वा परियावा का रहने वाला हूं लेकिन रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता हूं लेकिन मुझे अपने जन्म स्थली से बहुत प्रेम है।
मेरी मंशा है जो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है उसके उत्साह वर्धन करने के लिए पूर्वांचल गौरव सम्मान दिया जाय जिससे प्रेरेरित होकर अन्य लोग भी अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करे।
यह सम्मान समारोह 23 मई दिन मंगलवार को शाम पांच बजे मेरे गांव कुड़वा परियावा में किया जायेगा।
9919894934 smokingless india chalal ko ek bar jaroor dekhe jeevan ko nasa mukt banaye
जवाब देंहटाएं