सांसद सीमा ने विद्यालयों में किताबों के लिये दी 22 लाख रूपये

 सिकरारा, जौनपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जिले के शिक्षण संस्थानों में अपने निधि से पुस्तकों की आपूर्ति के लिए डीपीएस पब्लिसिंग हाउस दरियावगंज नई दिल्ली को पुस्तकों की सूची संलग्न करते हुये 22 लाख रुपया स्वीकृत किये जाने की अनुशंसा की है। उनके द्वारा विद्यालयों का स्तर सूची जारी कर अलग-अलग देव धनराशि जारी की है। इसमें माध्यमिक के 60 विद्यालयों में छह लाख, जिसमें प्रति विद्यालय दस हजार रुपया, उच्च विद्यालय 32 है जिसमें प्रति विद्यालय 25 हजार, 16 महाविद्यालयों में प्रति विद्यालय 50 हजार की धनराशि तय है। जिले के कुल 108 विद्यालयों का चयन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा एक समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह के साथ दो प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के रूप में बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक अमित सिंह शामिल हैं। राज्यसभा सांसद का प्रस्ताव पुस्तकों की आपूर्ति हेतु विद्यालयों की सूची तथा सांसद निधि से पुस्तकों की आपूर्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय से डीपीएस पब्लिसिंग हाउस नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराये गये पुस्तकों सूची लेखक एवं दर संलग्न कर प्रति विद्यालयों को पुस्तकों हेतु एवं विद्यालय की सूची की छायाप्रति सलग्न करते हुए जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक नामित सदस्य के साथ बैठक आहूत कर कार्यवृत्ति अभिकरण करने के लिये एक सप्ताह का समय निर्धारित कर दिया गया है।

Related

जौनपुर 6516426661061955416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item