रामपुर ब्लाक में हुई बैठक, 13 करोड़ रूपये का प्रस्ताव हुआ पास

 रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत की बैठक रामपुर ब्लॉक के सभागार में सोमवार को ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए यह प्रस्ताव 13 करोड़ रुपए पास किया गया जिसमें सोलर पंप, इंटरलॉकिंग व खड़ंजा, जल संरक्षण, राजकीय कार्यालय, भवन, जीर्णोद्धार, नाली आदि का प्रस्ताव पास किया गया।

बैठक में खंड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने बैठक में बीडीसी और कुछ ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह मंकू ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपना संकल्प लिया और कहा कि हम बिना किसी जाति, धर्म के भेदभाव से समाज को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा रामपुर ब्लॉक पूरे जनपद में कुछ ही दिनों में नंबर वन दिखेगी। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा प्रधान संघ अध्यक्ष विक्रांत सिंह, कमलेश सिंह प्रधान, बबलू सिंह, मनोज गौतम, नन्हे, विनय सिंह, संजय गौतम, डिम्पल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6517865859426329110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item