सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये 109 शिकायतों में एक भी निस्तारण नहीं हुआ
https://www.shirazehind.com/2023/05/109.html
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 109 शिकायतें आईं लेकिन मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। अलबत्ता शिकायतों को निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। थलोई के नन्हे लाल ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, बसेरवां के सुभाष ने तालाब पर अतिक्रमण, दान के ओम प्रकाश ने अवरोध रोकने, कसेरवां के सुशील ने बंजर पर कब्जा रोकने की शिकायत किया तो तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया गया। सराय की सोनी ने राशन कार्ड बनवाने की शिकायत किया तो आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया। भूमि सम्बन्धित शिकायतों की अधिकता रही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार मूसा राम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।