दूसरे दिन जमकर हुई पर्चो की खरीददारी, जफराबाद चेयर मैन के लिए किसी ने नही खरीदा पर्चा

जौनपुर।  निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दूसरे दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 36, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 12, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 07, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 21, नगर पंचायत कचगांव में 13, नगर पंचायत जफराबाद में 0, नगर पंचायत खेतासराय में 05, नगर पंचायत मछलीशहर में 09, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04, नगर पंचायत रामपुर में 12, नगर  पंचायत बदलापुर में 16, नगर पंचायत केराकत में 06 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 107, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 70, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 36, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 80, नगर पंचायत कचगांव में 57, नगर पंचायत जफराबाद में 06, नगर पंचायत खेतासराय में 33, नगर पंचायत मछलीशहर में 42, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 23, नगर पंचायत रामपुर में 60, नगर पंचायत बदलापुर में 67, नगर पंचायत केराकत में 31 नामांकन पत्र की बिक्री की गयी। इसप्रकार अध्यक्ष पद के लिए कुल 141 एवं सदस्य पद के लिए 612 पत्रों का नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी है एवं नगर पंचायत केराकत में सदस्य पद के लिए 01 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है।

Related

जौनपुर 5125472679986861022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item