ट्रांसफार्मर पर चढ़ी विवाहिता, विद्युत स्पर्शाघात से झुलसी
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_99.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में ट्रान्सफार्मर पर चढ़ी महिला विजली की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गयी। संयोग अच्छा था कि विद्युत आपूर्ति क्षण भर के लिये ही की गयी थी। स्वतः बिजली कट जाने से महिला की जान बच गयी लेकिन बिजली की चपेट में आने से उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। कथित तौर पर उक्त गांव निवासिनी बिरमा (28) पत्नी उत्तम किसी बात से नाराज होकर गांव स्थित ट्रान्सफार्मर के पास पहुंच गयी और हाईवोल्टेज तार पकड़ते ही विद्युत आपूर्ति क्षण भर के लिये चालू हो गयी जिससे उसका हांथ बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजन व स्थानीय लोग उपचार हेतु शाहगंज ले गये जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जो समाचार लिखे जाने तक खतरे से बाहर बतायी गयी।