दिव्यांग इम्तियाज के घर त्योहार की सामग्री लेकर पहुंचे ऋषि यादव
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_978.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव क्षेत्र के ग्रामसभा गजना निवासी दिव्यांग इम्तियाज़ अहमद सहित उनके परिवार को बीते 3 वर्षों से गोद लिये हैं जो पूरी तरह देख—भाल, सेवा आदि करते हैं। साथ ही त्योहार आने पर पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। इसी क्रम में ईद जैसे पवित्र पर्व को लेकर युवा समाजसेवी श्री यादव उक्त परिवार को कपड़ा, चप्पल, गमछा, सेवई, चीनी, मेवा, तेल, घी, आर्थिक सहयोग के साथ अन्य दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सामग्री भेंट किया।
इस दौरान ऋषि यादव ने कहा कि न जाने क्यों हिन्दू—मुसलमान में बवाल है। दोनों ही तो भारत मां के लाल है। भारत विविधता में एकता वाला देश है। भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म व जाति के लोग एक जगह प्रेम से रहते हैं। एक—दूसरे के त्योहारों, रीति—रिवाजों आदि का हृदय से सम्मान करते हैं। हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि यदि हम भरपेट भोजन कर रहे हैं और हमारा पड़ोसी भूखा सो रहा है तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम रोटी बांटकर खायें। बात जब त्योहार की हो तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सबके घरों में रौनक हो।