तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_937.html
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने आज एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक तमंचा 315 व एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में कुल दस मुकदमे दर्ज है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी अजय पाल शर्मा के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में राजेश यादव अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी जितेंद्र कुमार पुत्र शिवनाथ गौतम ग्राम कठौली थाना दीदारगंज जनपद आज़मगढ़ को, ग्राम लोनियापट्टी स्थित तालाब के पास से एक तमंचा 315 बोर एव एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।