मिस फायर हो जाने से विद्यालय प्रबंधक की बच गयी जान

 खुटहन ( जौनपुर)  चौराहे पर स्थित एक मिष्ठान्न की दुकान पर रविवार की सुबह बैठकर मोबाइल देख रहे एक विद्यालय प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर पर अपाची सवार दो बदमाशों ने तमंचे से फायर का प्रयास किया। मिस फायर हो जाने के बाद दुकान पर बैठे लोगों के ललकारने पर बदमाश उसी बाइक से जौनपुर की तरफ भाग गए। पुलिस अज्ञात दो बदमाशों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर बदमाशों की शिनाख्त हेतु बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।


शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन यादव उर्फ पप्पू एक विद्यालय के प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। रोज की तरह सुबह वे उक्त दुकान पर बैठ अपना मोबाइल देख रहे थे। तभी बदलापुर की तरफ से अपाची सवार दो बदमाश वहां पहुंच एक बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरा जेब में रखा तमंचा निकाल पप्पू की कनपटी पर पीछे से फायर करने लगा। कट की आवाज के साथ साथ फायर मिस हो गया। दुकानदार व वहां बैठे अन्य लोग पहले तो दहशत में आ गए। मिस फायर होता देख वे लोग भी हिम्मत जुटा कर ललकारने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश उसी बाइक पर बैठाकर जौनपुर की तरफ भाग गए। भागते समय कई स्थानों पर उनका सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Related

जौनपुर 7941505632584710776

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item