उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, जुटे दिग्गज
अन्त में प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये मुख्यमंत्री से वार्ता सहित मूल्यांकन बहिष्कार आंदोलन के स्थगन के बाद प्रमुख सचिव से वार्ता के विभिन्न मुद्दों, उस पर आश्वासन तथा क्रियान्वयन को लेकर अपनी बात रखी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आपके संघर्ष एवं पीड़ा से हम सभी अवगत हैं। जिनका विज्ञापन या चयन यदि 28 मार्च 2005 से पूर्व से हुआ है तथा जो विषय विशेषज्ञ हैं, उनको शीघ्र ही पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इस बात पर भी सहमति बनी की 2018 से धारा 16 ई 11 के विलोपन से पूर्व के तदर्थ शिक्षकों को जिनको वेतन मिल चुका है, उनको वेतन देने का रास्ता बनाते हुए स्थाई बनाने का प्रयास किया जाएगा। वित्तविहीन को कुशल श्रमिक का मानदेय देने के लिए की व्यस्था की जाएगी। इस अवसर पर दिनेश चक्रवर्ती, राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजय सिंह, जयशंकर सिंह, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र कुमार, जिया लाल बिंद, राजकुमार, राजेश यादव, राज नारायण सरोज, इंद्रजीत सिंह, देवेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र, सुजीत चौरसिया, सुनील कुमार, प्रदीप सिंह, स्वतंत्र सिंह, देवेंद्रनाथ, शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, अखिलेश चंद्र, धनंजय सिंह घनश्याम यादव, दीपक कुमार, राम कृष्ण यादव, सौरभ श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, मनोज सिंह, अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।