दशकों की रुढीवादी परंपरा के मिथक को तोड़ना होगा : इमरान हुसैन
इमरान हुसैन ने शुक्रवार को सायंकाल नगर मे कुल चार स्थानों पर बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद, सब्जी मंडी, नवाब साहब का अहाता नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने ने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र की जनता को जो सुविधा मिलनी चाहिए उन सुविधाओं से जनता को गुमराह कर कोसों दूर कर दिया है, खस्ता हाल गलियों की हालत, शाम होते ही अंधेरे मे जीने को लोग बेबस है।
दिल्ली प्रदेश सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद में जनता के धन का बंदर बाट हो रहा है। जनता को बहुत सी मिलने वाली सुविधाओं से महिलाओं को वंचित रखा जा रहा, जनता की जेब पर दिन दुगना रात चौगुना बोझ बढ़ाया जा रहा है, जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है । यहाँ पर तो सफ़ाई का स्तर तो शून्य से नीचे हैं, नगर की हर गली मे शाम होते ही अंधेरा हो जाता है, महिलाओं को मूलभूत सुविधाओं से दूर कर दिया गया है। डॉ चित्रलेखा के वादे और इरादे साफ है, भ्रष्टाचार लिप्त नगर पालिका को साफ सुथरी और आदर्श नगर पालिका बनाना ही उद्देश्य है ।