दस लीटर अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ़्तार
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_894.html
जौनपुर । मड़ियाहूं थाने की पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया है, उसके पास से दस लीटर अवैध शराब बरामद करने का दावा भी किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के तहत मड़ियाहूं पुलिस टीम मंगलवार को दिलावरपुर क्रासिंग के पास की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर जितेंद्र पुत्र स्व.रामजी निगम निवासी सदरगंज मड़ियाहूं को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है अबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाई की जा रही है।