ननिहाल मुंडन कराने आए मासूम की पिकअप के धक्के से मौत
कोठवार गांव में 3 साल का मासूम आदर्श अपनी मां मालती देवी के साथ मुंडन कराने के लिए आया था। आदर्श के मामा नाटे बिंद ने बताया की आदर्श अपने गांव फरीदपुर थाना खेतासराय से 20 दिन पहले यहां पर अपनी मां के साथ मुंडन कराने के लिए आया था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। शनिवार की शाम पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सड़क के किनारे से चालक कमलेश पिकअप को पीछे कर रहा था और कान में एयर फोन लगाया हुआ था। पिकअप पीछे करने के दौरान लोग हल्ला मचाते रहे लेकिन चालक ने लोगों की आवाज नहीं सुनी जिससे 3 साल के मासूम आदर्श बिन्द की पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोग सड़क जाम करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाने पर दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को समझाया तथा चालक को गिरफ़्तार कर पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।